लालू के 22 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, बिहार में चढ़ा सियासी पारा

lalu

आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और गुरूग्राम में लालू के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। दिल्ली से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की अलग-अलग टीम लालू के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बेनामी संपत्ति का आरोप झेल रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद अब बुरी तरह से घिरते दिख रहे हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर बीजेपी पिछले एक महीने से लगातार हमलावार थी जिसके बाद मंगलवार को आयकर की टीम ने एक साथ लालू के कई ठिकानों पर दबिश दी है। हाल के दिनों में लालू के खिलाफ बिहार के बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने बेनामी संपत्ति को लेकर लगातार कई खुलासे किये थे। सुशील मोदी ने लालू के दिल्ली स्थित मकान के अलवा प्लाटों की खरीददारी और पटना में बन रहे एक मॉल की मिट्टी को नाजायज तौर पर बेचने समेत कई सनसनीखेज आरोप साक्ष्यों के साथ लगाये थे।

लालू के मामले में बिहार सरकार ने लगातार साध रखी थी चुप्पी

इस मामले को लेकर जहां बिहार सरकार ने लगातार चुप्पी साध रखी थी वहीं विपक्ष के तेवर लगातार हमलावर हो रहे थे। मंगलवार को नीतीश ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति को लेकर बीजेपी के आरोप पर पहली बार चुप्पी तोड़ी थी। नीतीश ने कहा था कि भाजपा के पास अगर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद या उनके परिजनों की संपत्ति के खिलाफ वाकई कोई सबूत या तथ्य है, जो उनको कठघरे में खड़ा कर दें तो वह (भाजपा) जांच एजेंसी या कानून की शरण में जाए. नीतीश ने कहा था कि लालू को ले कर रोज-रोज बयानबाजी करने क्या फायदा है ? आयकर विभाग की कार्रवाई पर लालू के खिलाफ खुलासे करने वाले सुशील मोदी ने चुटकी ली. मोदी ने कहा कि मेरे खुलासों के बाद नीतीश जी ने सोमवार को कोर्ट या जांच एजेंसी की शरण में जाने की सलाह दी थी।

नीतीश ये ना कहें कि बदले की भावना से हुई छापेमारी

सुशील मोदी ने कहा कि मैंने प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले को सार्वजनिक किया था, मैंने कोई दस्तावेज नहीं सौंपे थे. इसमें प्रेमचंद गुप्ता, लालू समेत आधे दर्जन नेताओं का नाम मैंने लिया था. मैंने अपील की थी, जिसके बाद यह छापेमारी की थी. सुशील मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीतीश कुमार ये नहीं कहेंगे कि ये छापेमारी बदले की भावना से की गई है. सुशील मोदी ने कहा कि मुझे नहीं पता है कि इनकम टैक्स किस आधार पर यह छापेमारी कर रही है।

भाजपा ने लालू और उनके परिवार पर यह आरोप लगाया था

राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर कथित संलिप्तता वाले 1000 करोड़ रूपये के बेनामी भूमि सौदों के आरोप लगे हैं। बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार पर यह आरोप लगाया था. यह छापेमारी सुबह साढ़े सात बजे से ही चल रही है।

एक-एक करोड़ रुपए का कर्ज बिना ब्याज दिया है

आरोपों के अनुसार दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुम्बई के पांच बड़े ज्वेलर्स, सोने के व्यापारियों ने एबी एक्सपोर्टस को एक-एक करोड़ रुपए का कर्ज बिना ब्याज दिया है. कुल पांच करोड़ का कर्ज बिना सूद का 2007-2008 में दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *