आज दिनांक 20 अगस्त को रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा जीसस एंड मेरी स्कूल मैं i डेंटिस्ट के द्वारा महा दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया ।इस शिविर मैं रो डॉक्टर वैभव मुकुंद रो डॉक्टर आयुशी मुकुंद और डॉक्टर रश्मि ने छात्र और छात्राओं को दाँत रोग उसका बचाव और उपचार के बारे मैं बताए
डाक्टर आयुशी मुकुंद ने छात्र और छात्राओं को जंक फ़ूड से दातों को होने वाले नुक़सान के बारे मैं भी जागरूक किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन स्कूल के निदेशक ऐम्ब्रोज़ पैट्रिक और अध्यक्ष रो॰ दिनेश भदानी ने किया क्लब के सचिब रो गोविंद चौधरी ने डॉक्टर का स्वागत पुष्प और मोमेंटो देकर किया।
इस शिविर में 500 छात्र और छात्राओं का दाँत जाँच किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में रो अभिषेक पैट्रिक रो सचिन रो पूजा शर्मा रो संजय सिन्हा रो अमित चौधरी ने सहयोग किया।