रोगियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य : डॉ. धर्मेन्द्र कुमार

img-20170926-wa0011
अनूप नारायण सिंह

राजधानी पटना के मीठापुर स्थित कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के प्रधान दन्त चिकित्सक सह स्वयंसेवी संस्था जागरूकता के निदेशक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार की पहचान आम आदमी के हमदर्द के रूप में है मूल रूप से नालंदा के निवासी डॉ धर्मेन्द्र ने बतौर चिकित्सक अपने कैरियर की शुरुआत २००२ में वीरायतन हॉस्पिटल नालंदा से की ,आचार्य चंदना जी महाराज के सानिध्य में आने के बाद अध्यातम से जुड़ाव हुआ .२००५ में एक सामाजिक संगठन जागरूकता का गठन किया।उसी के माध्यम से वृक्षारोपण. नशा विमुक्ति अभियान स्वास्थय जागरूकता अभियान भी पूरे बिहार में चलाया है।राजधानी पटना के मीठापूर में कृष्णा डेंटल हास्पिटल चलाने वाले डॉ धर्मेंद्र पिडित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। 2013 मे जापान के द निपोन डेंटल यूनिवर्सिटी में भारत का प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।2003 से2017 तक डेढ लाख से ज्यादा मरीजों के ईलाज का रिकॉर्ड भी इन्होंने बनाया है।31 मार्च 2012 को तंबाकू जनित खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए बिहारशरीफ में 25 किलोमीटर लंबी मानवश्रृखला का निर्माण कर चर्चा मे आए डा धर्मेन्द्र की सहजता इन्हें भीड से अलग करती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *