सलमान खान इन दिनों फिल्म रेस 3 की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म के लिए एक रोमांटिक गाना लिखा है। इस गाने को विशाल मिश्रा ने इसे म्यूजिक दिया है। यह गाना सलमान पर पिक्चराइज किया जाएगा जिसको रेमो डिसूजा कोरियॉग्राफ करेंगे।’ पहली बार सलमान का नाम क्रेडिट्स में बतौर लिरिसिस्ट दिया जाएगा।’
‘रेस 3’ के लिए सलमान खान ने लिखा रोमांटिक गाना
