केंद्र सरकार के रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार में क्रिकेट को सुचारु रूप से चलाने के लिए रेलवे स्टेडियम देने का आश्वासन दिया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया कमेटी के चेयरमैन संजीव कुमार मिश्र ने मंगलवार को गोयल से मुलाकात कर यह जानकारी दी। मिश्र ने रेल मंत्री को द मेकिंग ऑफ ए लिजेंड नामक बुक भेंट की और बिहार में हो रही क्रिकेट गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया, जिसमें राज्य सरकार से मिले मोइनुल हक स्टेडियम का भी जिक्र किया। इसके बाद गोयल ने कहा कि बिहार में स्थित रेलवे के स्टेडियम बीसीए से करार कर मैच आयोजित करने के लिए दिया जाएगा। मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य बैद्यनाथ रमण भी मौजूद थे।बता दें कि लंबे अरसे बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी खेलने की मान्यता मिल गई है। बिहार की टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के तहत रणजी ट्रॉफी और अन्य घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा था कि क्रिकेट के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रेल मंत्री ने की घोषणा- बिहार क्रिकेट संघ को मिलेगा रेलवे स्टेडियम
