खगौल़ : शुक्रवार को नेउरा कॉलोनी स्थित गोबरहिया स्कूल रोड से रेलवे की 18 बैटरियों से भरे ऑटो के साथ पांच चोर पकड़े गये. गिरोह का सरगना सूरज व ऑटोचालक फरार हो गय़े जानकारी के अनुसार नेउरा कॉलोनी स्थित गोबरहिया स्कूल परिसर से आरपीएफ ने रेलवे की बैटरियों से भरे ऑटो के साथ पांच चोरों को पकड़ा |
अहले सुबह चोरी की 18 बैटरी ऑटो में रख कर चोर दानापुर बेचने के लिए जा रहे थ़े इसी दौरान आरपीएफ को देख कर गिरोह के सदस्य ऑटो को गोबरहिया स्कूल परिसर में छोड़ कर लखनी बिगहा की तरफ भागने लग़े इसके बाद आरपीएफ ने पीछा कर एक चोर राहुल को लखनी बिगहा से पकड़ लिया | गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर सुजीत, अजय, सुमित व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार सभी चोरों ने बताया कि वे सूरज के लिए काम करते थ़े उन्होंने बताया कि इसके एवज में प्रत्येक को तीन-तीन सौ रुपये मिलने थे | सभी आरोपित 17 से 21 वर्ष के हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा ने बताया कि जब्त ऑटो लखनी बिगहा निवासी रामबाबू राय के पुत्र नीरज के नाम से है | उन्होंने बताया कि यह ऑटो पूर्व में भी रेलवे का सामान चुरा कर ले जाने के आरोप में जब्त किया गया था |