रेलवे की बैटरी के साथ पांच चोर पकड़ाए

खगौल़ : शुक्रवार को नेउरा कॉलोनी स्थित गोबरहिया स्कूल रोड से रेलवे की 18 बैटरियों से भरे ऑटो के साथ पांच चोर पकड़े गये. गिरोह का सरगना सूरज व ऑटोचालक फरार हो गय़े जानकारी के अनुसार नेउरा कॉलोनी स्थित गोबरहिया स्कूल परिसर से आरपीएफ ने रेलवे की बैटरियों से भरे ऑटो के साथ पांच चोरों को पकड़ा | mokama-hathkadi
अहले सुबह चोरी की 18 बैटरी ऑटो में रख कर चोर दानापुर बेचने के लिए जा रहे थ़े इसी दौरान आरपीएफ को देख कर गिरोह के सदस्य ऑटो को गोबरहिया स्कूल परिसर में छोड़ कर लखनी बिगहा की तरफ भागने लग़े इसके बाद आरपीएफ ने पीछा कर एक चोर राहुल को लखनी बिगहा से पकड़ लिया | गिरफ्तार राहुल की निशानदेही पर सुजीत, अजय, सुमित व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया, गिरफ्तार सभी चोरों ने बताया कि वे सूरज के लिए काम करते थ़े उन्होंने बताया कि इसके एवज में प्रत्येक को तीन-तीन सौ रुपये मिलने थे | सभी आरोपित 17 से 21 वर्ष के हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा ने बताया कि जब्त ऑटो लखनी बिगहा निवासी रामबाबू राय के पुत्र नीरज के नाम से है | उन्होंने बताया कि यह ऑटो पूर्व में भी रेलवे का सामान चुरा कर ले जाने के आरोप में जब्त किया गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *