रेणुका ग्लोबल स्कूल का उद्घाटन समारोह : मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है – चंदा। संतोष तिवारी और हर्षा मिश्रा ने किया विद्यालय का उद्घाटन।

इस संस्थान में गरीबों के लिए कई योजनायें सीएससी के द्वारा चलायी जाएँगी – संतोष तिवारी

देश के विकास के लिए लड़कियों को बनाना होगा स्वालंबी- हर्षा 

पटना : जबतक देश की हर लड़कियाँ अपने दहलीज से बाहर कदम रख कर खुलकर जीना शुरू न करें और समाज में बराबरी का हक न मिले तबतक हम खुद को आजाद नहीं कह सकतें। उक्त बातें एक दिन के लिए प्रतीकात्मक अमेरिकी राजदूत बनायी गयीं चन्दा ठाकुर तथा सामाजिक जागरूकता के लिए भारत के विभिन्न राज्यों में साईकिल और बुलेट से हजारों किलोमीटर की यात्रा करने वाली हर्षा मिश्रा ने रेणुका ग्लोबल स्कूल एवं ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी की पटना के सराय स्थित शाखा में गणतंत्र दिवस सह उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। सुश्री ठाकुर और सुश्री मिश्रा ने ग्रामीण लड़कियों के शिक्षा पर जोर देने का आह्वान करते हुए कहा कि लड़कियों कों स्वावलम्बी बनना होगा ताकि देश के विकास में हमारा भी योगदान हो।

 

इसके पूर्व संस्थान के प्रांगण में स्थानीय मुखिया श्रीमति पूजा देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएससी ई गवरनेस इण्डिया लिमिटेड के स्टेट हेड संतोष तिवारी ने रेणुका ग्लोबल स्कूल और जीआईआईटी के संचालकों को इस क्षेत्र में अपनी शाखा खोलने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में स्कूली शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है जो काबिले तारिफ है।

 

श्री तिवारी ने कहा कि स्थानीय सीएससी नवीन सिंह के माध्यम से संस्थान की इस शाखा में भी गरीबों के लिए आयूष्मान भारत तथा अन्य योजनाएँ भी चलायी जायेंगी। समारोह के दौरान आयूष्मान भारत के लाभान्वितों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किया गया।

रेणुका ग्लोबल स्कूल का हुआ विधिवत उद्घाटन 

समारोह में तीन माह पूर्व आरम्भ हुए इस विद्यालय का विधिवत उद्घाटन हर्षा मिश्रा ने नारियल फोड़कर तथा संतोष तिवारी ने फीता काटकर किया। समारोह को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंच तथा विभिन्न राजनितिक दलों के नेताओं सहित समाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय की शाखा सराय में खुलने से यहाँ के विद्यार्थियों को बाहर जाने की आवष्यकता नहीं होगी। इस क्षेत्र में एक अच्छे विद्यालय और कम्प्यूटर संस्थान की शाखा खालने के लिए संचालकों को धन्यवाद और शुभकामनाएँ दी।

मिलर हाई स्कूल की अवकाश प्राप्त प्राचार्या स्व0 रेणुका सिन्हा की याद में “रेणुका सिन्हा सम्मान- 2018” वितरित किया गया 

समारोह में स्व0 रेणुका सिन्हा, पूर्व प्राचार्या मिलर हाई स्कूल, पटना की याद में प्रति वर्ष दिये जाने वाले सम्मान के अन्र्तगत संतोष तिवारी को ‘‘रेणुका सिन्हा समाज कल्याण सम्मान’’, चन्दा ठाकुर को ‘‘रेणुका सिन्हा महिला कल्याण सम्मान’’, हर्षा मिश्रा को ‘‘रेणुका सिन्हा युवा कल्याण सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य रूप से सीएससी ई गवरनेस इण्डिया लिमिटेड के स्टेट प्रोजेक्ट हेड मुदित मणि, समाजिक कार्यकर्ता मानस कपूर, पूर्वी मनेर के जिला पार्षद पति और समाजिक कायकर्ता शिव मंदिर सिंह, स्थानीय सरपंच अरविन्द कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता पिंटु यादव, बंसत राव साठे, सरयु प्रसाद, संजय राय, राम अनूप राय, वरिष्ठ शिक्षक गणेश लाल, के के सिंह, अनिल राय, संजीव कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थें।

भव्य सांस्कृतिक कार्क्रम का भी हुआ आयोजन 

समारोह में संस्थान के बच्चों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। देश भक्ति गीतों पर हुए नृत्य का उपस्थित दर्शकों ने खुल लुत्फ उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में शिवम, नीतीश, अंकुश, पवन, शिव राज, रिया, गौरव, दूजा, सोनाली, विश्वाश, प्रिन्स, अमन आदि मुख्य थें। समारोह का संचालन विद्यालय के सहयोगी मिस विन्नी और विषाल ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत मिस नेहा ने किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येन्द्र, सहजा एवं शंकर प्रसाद ने किया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के सीईओ मधुम मणि ‘‘पिक्कू’’ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *