पटना: जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पुराने जनता दल परिवार के विलय को लेकर स्थितियां साफ हो गयी हैं | जनता दल परिवार का अब राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सभी छह दलों के साथ विलय होगा | गुरुवार की रात 07 सकरुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शरद यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बीच लंबी बैठक के बाद शरद और लालू ने कहा कि 30 जनवरी को दिल्ली में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के घर सभी नेता बैठेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे | शरद यादव ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर विलय होना अब तय है. समय नहीं बता सकता. जो भी एका होगा, संपूर्ण एका होगा. विलय की तारीख तय नहीं है, लेकिन लक्ष्य तय है- विलय होगा. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से बात हुई है. उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी बोल रहे हैं, सभी की तरफ से बोल रहे हैं |
राष्ट्रीय स्तर पर विलय होगा : शरद यादव
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2015/01/sarad-yadav.jpg)