रालोसपा का अन्दरूनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है | आगामी 30 जूलाई को पटना के श्री कृष्ण चेतना परिषद सभागार में प्रदेश भर के रालोसपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक सांसद डा0 अरूण कुमार के निर्देश पर होने जा रही है। बैठक की अध्यक्षता विधायक ललन पासवान करेगें। पार्टी के पूर्व प्रवक्ता मनोज लाल दास ‘मनु‘ ने कहा कि 03 जूलाई को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पारित प्रस्ताव जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय
मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा से हवाला करोबारी एवं झारखण्ड राज्यपाल को फोन करने के आरोप में गिरफ्तार हुए प्रदीप मिश्रा तथा पार्टी कोषाध्यक्ष राजेश यादव जिसे शशि शंकर कुमार के नाम से मंत्रालय में अतिरिक्त निजी सचिव बनाने के मामले पर कार्यकर्ताओं के बीच जवाब देने का अनुरोध किया गया था परन्तु उनके द्वारा कोई जवाब देने के बजाय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को ही दल से बाहर कर दिया | रालोसपा के कई नेताओं सुरेन्द्र गोप, माया श्रीवास्तव, कुमारी ज्योति, महेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, मनोज लाल दास मनु आदि नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री उपेन्द्र कुशवाहा ने रालोसपा को अपना जेबी संगठन बना कर रख दिया है। सांसद राम कुमार शर्मा के माध्यम से पार्टी में लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही कार्य कर रहे है।
रालोसपा विवाद- थमने का नाम नहीं
