वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी ने कहा कि राजपूत कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करते हैं।उन्होंने कहां कीआगामी 9 मई को पटना के बापू सभागार में क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंतीआयोजित की जाएगी। जिस की तैयारी जोरों पर चल रही है। महाराणा प्रताप की जयंती कुंवर वाहिनी के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। नौ मई को राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के रूप में घोषित करने की बात उन्होंने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस को देश के सभी सरकारी स्कूल कॉलेज कल कारखाने तथा देश की सभी संस्थाओं को बगैर बंद किए इसे उत्सव के रूप में मनाया जाए। ताकि विश्व में मुगलों के वंशजों तथा आतंकवादियों में यह संदेश जाए कि हिंदुस्तानी भूखे रह सकता है घास की रोटी खा सकता है,जंगलों और झाड़ियों में पहाड़ और कंदराओं में रह सकता है। लेकिन राष्ट्र के स्वाभिमान से समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुगलों के राजा अकबर और महाराणा प्रताप के साथ हल्दीघाटी का युद्ध इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम 14 वर्ष वनवास में रहे जबकि उन्ही के कुल के वीर महाराणा प्रताप 24 वर्षों तक स्वाभिमान की रक्षा के लिए जंगलों की खाक छानते रहे। स्वामी ने कहा क्या जरूरत है देश अपने शब्दों के इतिहास को गौरव के साथ याद करें मौके पर जिलाध्यक्ष सरोज सिंह राणा युवा कुमार वाहिनी के जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार विजय कुमार राम विनोद कुमार राम राम दिनेशवर माझी अमरेंद्र यादव मदन यादव विशाल कुमार सिंह अमित कुमार सिंह आदि थे।
राजपूत कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं करता : जितेंद्र स्वामी
