‘राजनीति छोड़ने वाला’ फेसबुक पोस्ट को तेजप्रताप ने किया डिलीट, BJP पर लगाया अकाउंट हैक करने का आरोप

पटना-आरजेडी विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने राजनीति नहीं करने की बात कही है। अपने आधिकारिक फेसबुक पर सोमवार की शाम किए पोस्ट में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के स्थानीय नेताओं से मिली जानकारी के बाद राजद के एमएलसी सुबोध राय और अन्य स्थानीय नेताओं के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। हालांकि दो घंटे बाद उस पोस्ट को हटा लिया गया। पोस्ट हटाने के बाद तेज ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने उनका फेसबुक अकाउंट होने का जिक्र किया। तेज के मुताबिक उनकी फेसबुक ID को हैक कर लिया गया और एक पोस्ट करके उनके परिवार को तोड़ने का प्रयास किया गया। बता दें कि पहले पोस्ट में तेजप्रताप ने राजद के स्थानीय नेताओं पर उन्हें पागल और सनकी करार दिए जाने का आरोप लगाया था। यादव ने अपना फेसबुक पोस्ट ‘मेरे शुभचिंतकगण’ के नाम से संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि रविवार को मैं अपने विधान सभा क्षेत्र महुआ में टी-पार्टी के बहाने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर उसे हल करने गया था। आपको सुनकर हैरानी होगी कि यहां सभी कार्यकर्ता सिर्फ एक ही समस्या लेकर आए थे। वह समस्या थी, ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू एवं विधान पार्षद सुबोध राय की शिकायत। तेजप्रताप के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये दोनों नेता आपके खिलाफ गलत-गलत अफवाह उड़ाकर आपकी छवि को धूमिल कर रहे हैं । ये हमको पागल और सनकी बताते हैं। कहते हैं कि तेजप्रताप तो नाम के विधायक हैं। उनको कुछ भी नहीं आता है। इन झूठे अफवाहों के कारण क्षेत्र में नाम खराब हो रहा है। इसलिए इन दोनों आस्तीन के सांपों को अपने क्षेत्र से बाहर कीजिए। तेजप्रताप के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं भी अपने मम्मी-पापा को बहुत बार बता चूका हूं, लेकिन मम्मी मेरी एक नहीं सुनती है। उल्टा मुझे ही डांट सुननी पड़ती है, जिसके कारण मैं बहुत प्रेशर में रहता हूं। अब आप ही बताएं कि क्या इतना प्रेशर में राजनीति हो सकती है। कहा कि उनमें अदम्य साहस एवं क्षमता है। वह इन कीड़े-मकोड़ों को चुटकी में मसल सकते हैं, पर उनका पैर उनके ‘अपनों’ के कारण रुक जाता है। पोस्ट में कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो वे राजनीति नहीं कर पाएंगे। राजनीति वही लोग करेंगे जो उनकी छवि को धूमिल कर रहे हैं। अब ओम प्रकाश यादव उर्फ भुट्टू ही महुआ से चुनाव लड़ेगा और विधायक और फिर मंत्री बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *