राजद नेता और व्यवसायी पप्पू यादव की गोली मार कर हत्या

pappu-yadav-rjd-leader

पटना। राज्य में दिन-प्रतिदिन अपराध की दिन-दहाड़े घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना में सामने आया है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से घटना स्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चले कि बिहार की राजधानी पटना में आज तड़के सुबह बेखौफ अपराधियों ने राजद नेता पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि राजद नेता पप्पू यादव मंगलवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूरी के बाद स्टेशन रोड के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पप्पू यादव की गर्दन में गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के मुताबिक गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. पास जाकर जब लोगों ने देखा तो राजद नेता की मौत हो चुकी थी। बाद में लोगों ने पुलिस को खबर की. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हत्या के वजह की तलाश कर रही है।

स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया कि पूरे बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। नीतीश कुमार का सुशासन अब खत्म हो गया है। पुलिस पर से उनका अंकुश खत्म हो गया है। एक ही इलाके में चार-चार साल से डीएसपी और थाने के अधिकारी तैनात हैं। उसकी वजह से अपराधियों के साथ सांठगांठ बना हुआ है। अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।
पप्पू यादव राजधानी पटना से सटे फतुहा के बड़े प्याज व्यवसायी बताये जा रहे हैं। घटना के बाद से पप्पू यादव के घर के सामने स्थानीय दुकानदारों की भीड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर हत्या के विरोध में फतुहा में सभी दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। पप्पू यादव फतुहा में सुबह अपने घर से टहलने के लिए निकले थे। अपराधियों ने गर्दन में दो गोली मारी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय व्यवसायी इस घटना के बाद आक्रोशित हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज

अज्ञात पर मामला दर्ज कर हत्या के कारणों को जानने और आरोपी को बेनकाब करने के लिए जांच पड़ताल चल रही है। आपको बता दें कि पिछले 6 महीने से बिहार में कई ऐसे राजनीतिक नेताओं की हत्या अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े की गई है जो बिहार की कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में लगी रहती है वहीं दूसरी तरफ बेखौफ अपराधी फिर दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं।

लालू के घर बनने वाली सब्जी में प्याज पड़ता था पप्पू का

सूचना मिलते ही उनके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया और अज्ञात पर मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पप्पू यादव 6 साल पहले फतुहा से आरजेडी की उम्मीदवारी पर पंचायत चुनाव भी लड़े। पप्पू अपने क्षेत्र में प्याज डीलिंग के काम से भी जुड़े थे और कई बार उन्होंने लालू को भी अपना प्याज पहुंचाया था।

police-copy

लोगों के हंगामें के बाद मामले ने पकड़ा तूल

वहीं अपराधियों के आतंक और लोकप्रिय राजद नेता की हत्या से आसपास के लोग उग्र हो गए और जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कही है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने अपने नेता की हत्या पर दुकान बंद करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि जिस तरह राजद नेता की गोली मारकर हत्या की गई उस तरह से पहले कई ऐसे नेता हैं जिनकी हत्या कर दी गई थी। बिहार में अब अपराधियों का आतंक ऐसा हो चुका है की लोग घर से निकलने से भी कतराने लगे हैं। हालांकि सरकार हमेशा अपराध पर अंकुश लगाने की बात कहती है लेकिन सभी आश्वासन धाराशाही होते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *