राखी बाँधने वाली बहना का भाई ने सर काटा।

02_12_2014-crime_new(पंकज कुमार श्रीवास्तव) राखी बाँधकर अपनी हिफाजत माँगने वाली बहन का इससे बडा और क्या दुर्भाग्य हो सकता है? जब भाई ही अपनी बहना का सर काट दे। सिर्फ अपनी प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए। कुछ इसी तरह का वाक्या दिखा शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना काशीबीघा में। बहन के लव मैरिज से भाई इस कदर नाराज हुआ कि शादी के दूसरे दिन कुल्हाडी लेकर उसके ससुराल पहुँचा और उसकी गला काटकर हत्या कर दी।
बताते चलें एक साल से रीता और राजा के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने बुधवार को शेखपुरा कोर्ट में शादी कर ली। स्वजातियें होने के कारण जहाँ राजा के घर वालों ने रीता को अपना लिया वही रीता के भाई को ये बात नागावार गुजरी। अपमान से भरा भाई रीता के ससुराल पहुँचा उस वक्त घर में सिर्फ उसकी बहन रीता थी। परिवार के सभी सदस्य खेत में थे। भाई के चरण स्पर्श हेतु ज्योहि रीता झुकी भाई ने कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार कर दिया। सर कटने के बाद भी बहन के शरीर पर वहशी भाई कुल्हाडी से वार करता रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी न हो पायी है। घटना के बाद भाई और उसके परिवार वाले फरार बताये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *