रिपोर्ट-सुबोध कुमार
रक्सौल: बिहार में शराबबंदी के बाद से सभी थानों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब को जब्त किया जा रहा है। रक्सौल थाना में भी भारी मात्रा में शराब जब्त कर काफी समय से मालखाना में रखा जा रहा था। जिसे जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को रक्सौल थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार व मजिस्ट्रेट शम्भु पांडे के मौजूदगी में पकड़े गए शराब को नष्ट किया गया । भारी मात्रा में जब्त शराब को रक्सौल थाना परिसर में एक जगह जमाकर नस्ट कर दिया गया। रक्सौल थाना इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शराब की तस्करी अधिक मात्रा में इस जगह से इसलिए होता है कि रक्सौल से सटे नेपाल से तस्कर शराब लाकर दूसरी जगह ले जाते हैं जिसको लेकर हम पुलिस बल इस पर पूरी तरह नकेल कस कर शराब के तस्कर को पकड़ते हैं। बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद से ही लगातार अवैध रूप से किए जा रहे शराब तस्करी के मामलों में शराब पकड़े जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए शराब को मालखाना में इकट्ठा कर रख दिया जाता है। जिसे समय समय पर वरीष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर विनष्ट किया जाता है।