रक्सौल: जन अधिकार छात्र व युवा परिषद की बैठक संपन्न

रिपोर्ट: सुबोध कुमार

रक्सौल: रविवार को जन अधिकार छात्र व युवा परिषद की बैठक मेन रोड पार्टी कार्यालय में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उमंग कुमार ने किया। बैठक में बहुत से बिंदुओं पर बातचीत की गई। जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव जहीर अहमद ने बताया कि जाम की समस्या व रोड की जर्जर हालत बहुत ही खराब हो चुकी है। जहां आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना होती रहती है । वही छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अकाश कुमार सिंह ने बताया कि अगर केसीटीसी कॉलेज में किसी भी तरह का छात्राओं के साथ गड़बड़ी देखा जाता है तो कॉलेज के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में मुख्य रूप से युवा प्रखंड कार्यकारिणी रामाधार कुमार को मनोनीत किया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव कृष्णा कुमार गुप्ता, जिला नेता रामबाबू चौधरी, आदापुर प्रखंड के अध्यक्ष भूलेन्द्र कुमार यादव, नगर मंत्री राहुल कुमार, राजेश कुमार, उमेश कुमार, पप्पू कुमार गुप्ता, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष संजीत राज, प्रेम चंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार, विजय कुमार, सूरज गोविंद, राहुल कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, अंशु कुमार सहित जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *