लालू प्रसाद के बड़े बेटे विधायक तेजप्रताप यादव को दुल्हनिया पसंद आ गयी है। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद ने अपने बेटे की शादी अपने ही दल के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बिटिया ऐश्वर्या राय के साथ होने की हामी भर दी है।चंद्रिका राय के पिता दारोगा प्रसाद राय बिहार के सीएम रह चुके हैं। ऐश्वर्या राय के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक सगाई की तिथि भी तय हो चुकी है। रिंग सेरोमनी अप्रैल माह के अंत में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ होगी।
तेजप्रताप की शादी तय होने की खबर जैसे ही मीडिया में वायरल हुई तो राज्य के साथ- साथ लालू की कर्मभूमी सारण प्रमंडल के लोगों में भी शादी को लेकर उत्सुकता बढ़ गई। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खबर को खूब पोस्ट किया। तेज प्रताप यादव की सगाई की तिथि भी तय हो चुकी है और रिंग सेरेमनी अप्रैल माह के अंत में एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन के साथ होगी। जबकि, मई महीने के दूसरे सप्ताह में तेज प्रताप के सात फेरे लेने की संभावना है।
ये बनेगी तेजप्रताप की दुल्हनिया, जल्द लेंगे सात फेरे
