रिपोर्ट-विकाश कुमार
पूर्वी चंपारण, छौड़ादानो:- स्थानीय प्रखंड छौड़ादानो PHC में बंध्याकरण के लिए आया मरीज सूर्या ऐजेंसी द्वारा एक्सपायर दावा देने के संबंध में BHM बृजकिशोर प्रसाद सिंह एवं सूर्या एजेंसी द्वारा आये हुए सर्जन में तू-तू मैं-मैं हो गयी जिसे बंध्याकरण नही किया गया मौके पर मरीज के परिजन हंगामा करते हुये नजर आए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सर्जन महोदय का तबियत खराब होने के कारण से बंध्याकरण नही किया गया वही मौके पर जिला स्वास्थ्य समिति के सद्स्य सह बनकटवा जिला परिषद विकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला बहुत गभीर है यहाँ मरीज को एक्सपायर दवा दिया जा रहा था इस मुद्दे पर जिला सिविल सर्जन से बात करेंगे वही मौके पर मरीज के रूप में सीता देवी रिंकू देवी ग्राम हनुमाननगर एवं संजू देवी ग्राम जुआफर के आदि मैजूद थे एवं मरीजो के ग्रामीण के रूप में रवि जायसवाल कौशल सिंह जनक राय चुनु राय केदार यादव आदि मैजूद थे