रिपोर्ट-नुरुल होदा
मोतिहारी के कल्याणपुर किसान भवन में बीज रखने को लेकर बीडीओ व कृषि डायरेक्टर में हुआ विवाद
एसडीओ के आदेश पर किसान भवन में रखे बीज को फिर से लादा गया ट्रक में
किसान भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अपना जमाये है कब्जा
पु.च -कल्याणपुर प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में बीज रखने को लेकर मंगलवार की शाम को बीडीओ विनित कुमार व परियोजना निदेशक आत्मा के रणबीर सिंह के बीच हुआ विवाद.बताते चले की प्रखंड के बीडीओ कुछ महीनों से किसान भवन में अपना कब्जा जमाए हुए बैठे हैं जिसको लेकर परियोजना निदेशक आत्मा के रणवीर सिंह बीज रखने के लिए किसान भवन में पहुंचे जहां बीडीओ ने बीज रखने से मना करने लगे जिस पर बीडीओ से विवाद हो गया निर्देशक द्वारा बीज को किसान भवन में रखवा ने लगे वहीं कुछ देर बाद एसडीओ संजय सिंह किसान भवन में पहुंचे पहुंचने के बाद एसडीओ द्वारा बीज का कागज मांगने लगे और किसान भवन में रखे बीज को को ट्रक पर लदवा कर दुसरे जगह रखने की बात करने लगे. बता दें की प्रखंड के बीडीओ किसान भवन को अपना भवन बनाए हुए हैं किसान भवन के गेट पर पर कुत्ता भी बांध कर रखे हुए और सरकारी गाड़ी व अपनी गाड़ी किसान भवन में ही लगा के रखते है. वहीं कृषि कर्मियों का कहना था की प्रखंड विकास पदाधिकारी किसान भवन को अपना घर बना लिए हैं किसान भवन के मेन गेट पर कुत्ता भी रख लिए हैं जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है यह भवन किसान के लिए बनाया गया है.कृषि डायरेक्टर रणबीर सिंह ने बताया की यह किसान भवन में कृषि कर्मी व किसानों को बीज देने के लिए बनाया गया है लेकिन बीडीओ किसान भवन में अपना कब्जा जमाये हुये है.एसडीओ के आदेश पर मंगलवार की रात्रि में किसान भवन से कुछ रखे बीज निकाल कर मुख्यालय के प्रशिक्षण केन्द्र में रखा गया.ज्ञात हो की सरकार बीडीओ को आवास के भता देती है लेकिन बीडीओ किसान भवन में कब्जा जमाये हुये बैठे है जिससे कृषि कर्मी को काफी परेशानी हो रही है.