(रिपोर्ट – अनुभव)
मोकामा घाट स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र का 51वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र मोकामाघाट के पुलिस उपमहानिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर जवानों को शुभकामनाएं दी और आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल में मोकामा घाट ग्रुप केंद्र के योगदान एवं महत्व के बारे में बताया ।ग्रुपकेंद्र के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर इस ग्रुप केंद्र के अधीन परिक्षेत्रों से संबंधित ग्यारह दिवंगत कर्मियों के आश्रितों को आमंत्रित कर उनका स्वागत किया गया एवं उनके पुत्रों को पचास- पचास हजार एवं पुत्रियों को एक – एक लाख रूपये का 6 वर्षों के फिक्स डिपाजिट का कागजात सौंपा गया।आयोजित समारोह के बाद स्थापना दिवस के उपलक्ष में ग्रुप केंद्र के अंदर मेले का आयोजन किया गया ।जिसमें ग्रुप केंद्र के विभिन्न शाखाओं द्वारा अलग-अलग कई स्टॉल लगाए गए। साथ ही साथ स्थानीय बाजार मोकामा के भी कुछ दुकानदारों ने स्टॉल लगाए ।जिनका सीआरपीएफ कर्मियों एवं उनके परिजनों ने भरपूर आनंद उठाया । शाम में पुनः रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिनमें कई कलाकारों ने भाग लिया।नृत्य, संगीत सहित अपनी कला का प्रदर्शन कर कलाकारों ने अधिकारियों, अधीनस्थ कर्मचारियों एवं ग्रुप केंद्र के जवानों एवं उनके परिजनों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के उपरांत कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर कमांडेंट अनिल मिंज, सहायक कमांडेंट मनीष कुमार, शाहिद मासूम सहित सभी अधिकारी एवं अधीनस्थ कर्मचारी मौजूद रहे।