बाबा गुरमीत राम रहीम की हिन्दी फिल्म ‘मेसेंजर ऑफ गॉड’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे ही दी,लेकिन सेंसर बोर्ड प्रमुख लीला सैमसन के इस्तीफा की खबर भी साथ-साथ आ रही है। बहरहाल सेंसर बोर्ड का इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।सैमसन ने कहा, मैंने ऐसा सुना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दे दी है। अभी तक लिखित में कुछ नहीं मिला है। फिर भी यह सेंसर बोर्ड का मजाक है। मेरा त्यागपत्र तय है। मैंने (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के) सचिव को सूचित कर दिया है। क्यों छोड़ रही हैं इस पद को प्रश्न पर हस्तक्षेप, दबाव, पैनल सदस्यों और संगठन अधिकारियों का भ्रष्टाचार शामिल है जैसा मुद्दा उठाया।
‘मेसेंजर ऑफ गॉड’को हरी झंडी
