शिलांग- त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की लहर के उलट मेघालय में सत्तारुढ कांग्रेस सबसे आगे चल रही है हालांकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उसे कड़ी टक्कर दे रही है। दोपहर तक प्राप्त रुझानों के अनुसार कांग्रेस 60 सदस्यीय विधानसभा की 21 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनपीपी 18 सीटों पर आगे है। भाजपा तीन सीटों पर तथा निर्दलीय चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। अब तक घोषित आठ परिणामों में से एक-एक कांग्रेस और एनपीपी के पक्ष में गया है जबकि यूडीपी ने दो सीटें जीत ली है। दो स्थानों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है जबकि एचएसपीडीपी को एक और केएचएनएएम को एक सीट मिली है।

