मुजफ्फरपुर- बालिका गृह यौन उत्पीडन मामले में बालिका गृह के गिरफ्तार एक कर्मचारी की पत्नी ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंदेश्वर वर्मा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है.बालिका गृह के सीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा अक्सर बालिका गृह में आते थे .सुरक्षाकर्मियों और अपने साथ आये लोगों को बाहर छोड़कर वो ऊपर बालिका गृह में जाते थे. रवि कुमार रौशन की पत्नी ने कहा कि अपने लोगों को बाहर बैठाकर बालिका गृह में समाज कल्याण मंत्री के पति लड़कियों के साथ अन्दर क्या करते थे.
बालिका गृह के कर्मचारी रवि कुमार रौशन ने आरोप लगाया है कि लड़कियों ने जिस नेता जी को बालिका गृह में आने की बात कर रही थीं वो कोई और नहीं बल्कि खुद समाज कल्याण मंत्री के पति चंदेश्वर वर्मा थे. वहीं बालिका गृह में आते थे. सवाल ये उठता है कि मंत्री के पति बालिका गृह में क्या करने जाते थे .रविरंजन के पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसके पति पर इस मामले पर पर्दा डालने की पूरी कोशिश की गई. उसे लम्बी छुट्टी पर जाने के लिए दबाव बनाया गया. जब उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसे ही फंसा दिया गया.