पटना-राजद के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर मुजफ्फरपुर बालिका गृह में देश को शर्मसारित करने वाला सरकारी संरक्षण में जबरदस्ती बालिकाओं के साथ चल रहे सेक्स रैकेट में 44 में से 34 बालिकाओं के साथ रेप की पुष्टि हो जाने के बावजूद अपने आप को सुशासन बाबू कहने वाले नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी इस मामले में चुप क्यों हैं? बिहार की जनता जानना चाह रही है कि नीतीश कुमार इस संदर्भ में जनता को क्या बोलते हैं क्योंकि इस घटना के बाद बिहार शर्मसारित हुआ है। तो क्या नीतीश कुमार अपने आपको शर्मसारित महसूस नहीं कर रहे हैं। राजीव ने सरकार से मांग किया है कि बिहार में जितना भी बालिका गृह है उन सभी की जांच ईमानदार महिला अफसरों के निगरानी में एक टीम बनाकर करवायी जाए जिससे कि पता चले कि बिहार में और भी जो बालिका गृह है उसमें बालिकाएं सुरक्षित अथवा नहीं। क्योंकि हो सकता है कि मुजफ्फरपुर की घटना की पुनर्रावृति कहीं और न हो जाय। इसलिए सरकार तमाम बालिका गृहों की जांच करवाए।
मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड: नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी क्यों हैं मौन ? : राजीव कुमार सिंह
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/IMG-20180729-WA0003.jpg)