मुजफ्फरपुरः पूर्व मेयर समीर हत्याकांड का मुजफ्फरपुर पुलिस ने करने का दावा किया है। एसएसपी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या कल्याणी चौक मछली मंडी की जमीन के लिए कि गयी थी। पूर्व मेयर को आरोपी गोविंद ने एके 47 से गोली मारी थी। इस हत्याकांड के दो और आरोपी पिंटू और सुजित है। दोनों फरार चल रहे है।
अब तक कई हो चुके है गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में अबतक सकरा थाना के सम्भा के श्यामनन्द मिश्रा, मनियारी थाना के गजपति गोबिंद कुमार,काजीमुहम्मदपुर थाना के आम गोला के सुशील कुमार छपरिया और बेगूसराय जिला के चिरैया बरियारपुर के कुमार रंजय ओमकार को गिरफ्तार किया है। हांलाकि अभी सुजीत कुमार और मृत्युंजय कुमार उर्फ पिंटू पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बता दे कि 23 सितंबर को शाम को नगर थाना क्षेत्र के नबाब रोड चंदवारा के पास अपराधियों ने समीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में समीर के ड्राइवर की भी मौत हो गई थी।