मुंबई-गुजरात में भोजपुरी फिल्‍म ‘गुंडे’ का विराट प्रदर्शन 22 दिसंबर से

gundey

बिहार – झारखंड और नेपाल में जबरदस्‍त सफलता के बाद अब भोजपुरी फिल्‍म गुंडे का विराट प्रदर्शन 22 दिसंबर से मुंबई और गुजरात के सिनेमाघरों में होगा। बता दें कि  बालू के इलीगल कारोबार पर बेस्‍ड इस भोजपुरी फिल्‍म ने अभी तक जबरदस्‍त कारोबार किया है और अब जब य‍ह फिल्‍म मुंबई और गुजरात में रिलीज हो रही है, तो इसके निर्माता रज्‍जाक खान और सचिन झा को उम्‍मीद है कि यहां भी फिल्‍म ‘गुंडे’ को दर्शकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा।

इस बारे में वे क‍हते हैं कि फिल्‍म गुंडे’  की कहानी का ग्राउंड काफी मजेदार है, जिस वजह से फिल्‍म को उम्‍मीद से ज्‍यादा सफलता मिल रही है। हमने अच्‍छी फिल्‍म बनाने की कोशिश की थीजो दर्शकों को खूब पसंद आई है। बिहार में बालू माफिया पर सरकार के द्वारा कसी गई जबरदस्‍त नकेल को थीम में रखकर हमने बड़े ही ड्रामेटिक अंदाज में इसको पर्दे पर उतारने की कोशिश की थी, जो सफल रही है। उन्‍होंने कहा कि इस एक्‍शन पैक्‍ड फिल्‍म की मेकिंग काफी अलग और एट्रेक्टिव तरीके से की गई है।

kunal-tiwari-anjana-singh

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म में कुणाल तिवारी और विराज भट्ट ने शानदार अभिनय कर पटकथा को जीवंत बना दिया है। तो उनके साथ हॉट केक अंजना सिंह व  न्‍यू कमर प्रज्ञा तिवारी की केमेस्‍ट्री भी लाजवाब है। वहींगेस्‍ट एपीयरेंस में आई क्‍वीन ऑफ भोजपुरी रानी चटर्जी भी फिल्‍म में मुख्‍य आकर्षण हैं। बता दें कि फ़िल्म ‘गुंडे‘ में विद्यासंजय पांडेय,मनोज टाइगरअजय सूर्यवंशीडॉ यादुवेंद्र यादवसाहिल शेखरईस खानसाहिल खान और सीमा सिंह भी मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। संगीत दामोदर राव और श्‍याम देहाती का है। गीत श्‍याम देहातीकृष्‍णा बेदर्दीआजाद सिंह और पवन पांडेय के हैं। फिल्‍म के कार्यकारी निर्माता अजय सिंह मॉललेखक इंद्रजीत एस कुमार हैं।

विज्ञापन

dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *