मुंगेर में बन रही फिल्म “लाल” को करने मुंबई से पहुंची फिल्म अभिनेत्री त्रिशा खान. मुंगेर पहुंची इसी दौरान त्रिशा जी ने योग गुरु स्वामी रंजन जी से योग भी सिखा और मीडिया को योग के महत्व के बारे में बताया योग करने से व्यक्ति निरोग रहता है. त्रिशा जी ने बताया लाल फिल्म के डायरेक्टर नेहाल अहमद जी हैं प्रोडूसर सुजीत सुमन है. यह हिंदी फिल्म है योग गुरु स्वामी रंजन जी ने लाल फिल्म के लिए त्रिशा जी को सुजीत सुमन जी को निहाल अहमद जी को और सारे कलाकारों को शुभकामनाएं दी. अभिनेत्री त्रिशा जी को योग के महत्व के बारे में बताया और योग सिखाया और मुंगेर आने पर बहुत-बहुत अभिनंदन मुंगेर आपका अपना शहर है जब भी आपको समय मिले आप आए मुंगेर में आपका स्वागत है.
मुंगेर पहुंची फ़िल्म अभिनेत्री “त्रिशा खान”, चल रही है फ़िल्म “लाल” की सूटिंग.
