मिस्टर-मिस और मिसेज एविक इंडिया 2018 के ऑडिशन पर मॉडलो ने रैंप पर बिखेरा जलवा

अनूप नारायण सिंह
पटना 14 मई इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी एविक इंडिया  के निदेशक और जाने माने कोरियोग्राफर विहान कश्यप का कहना है कि मिस्टर-मिस और मिसेज एविक इंडिया 2018 का आयोजन उभरते हुये मॉडलों को वैश्विक मंच दिलाने के उद्देश्य से किया गया है।
       राजधानी पटना में मिस्टर-मिस और मिसेज एविक इंडिया  2018 के तीसरे राउंड का ऑडिशन संपन्न हो गया है। इस अवसर पर बतौर जज बॉलीवुड अभिनेता सुमित रायचंद , जानी मानी मॉडल श्वेता शर्मा और विहान कश्यप  मौजूद थ्रे।
विहान कश्यप ने बताया कि शो का पहला ऑडिशन 08 अप्रैल को मुरादाबाद में संपन्न हुआ जिसे लोगों का व्यापक समर्थन मिला। मुरादाबाद में हुये ऑडिशन राउंड की शानदार सफलता के बाद 22 अप्रैल को लुधियाना में ऑडिशन किया गया था और वहां भी लोगों का अपार समर्थन देखने को मिला।बड़े स्तर के मॉडलिंग हंट शो मुंबई , कोलकाता या फिर दिल्ली में किये जाते हैं। देश के छोटे शहरो में बड़े स्तर के मॉडल हंट शो का आयोजन नही किया जाता है और वहां के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वैश्विक मंच देने के
उद्देश्य से मिस्टर-मिस और मिसेज एविक इंडिया  2018 का आयोजन किया गया है। शो के दौरान खास तौर शादीशुदा महिलाओं को मौका दिया जायेगा जो खुद की अलग पहचान बनाना चाहती है।
        विहान कश्यप ने बताया कि शो का ऑडिशन दस शहरो में किया जायेगा। शो में मॉडलिंग , डांस और सिंगिंग को मिलाकर 45 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। शो का फिनाले दिल्ली में अगस्त-सितंबर में किये जाने की संभावना है।उन्होंने बताया कि विजेता को बड़े कंपनियों के एडशूट के अवसर दिये जायेंगे। मेरी कोशिश होगी कि शो में चयनित विजेताओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकूं।
         इस अवसर पर सुमित रायचंद ने कहा कि बिहार के बेटा होने के नाते इस तरह के बड़े शो से जुड़कर गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नही है , जरूरत उन्हें बेहतर मंच देने की है। विहान कश्यप ने इस दिशा में सार्थक पहल की है और मै तहे दिल से उनका आभार जताना चाहूंगा। शो के दौरान युवाओं में गजब का उत्साह रहा । मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि यहां के युवा कुछ अच्छा करना चाहते हैं।
   श्वेता शर्मा ने कहा बिहार पहली बार आकर काफी अच्छा लग रहा है।बिहार के लोगो कला की बेहद समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है। एसे बेहतरीन शो के साथ जुड़कर काफी अच्छा लगा। मैं तहे दिल से विहान कश्यप को धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे इस शो से जुडने का अवसर दिया।
        इस अवसर पर बतौर अतिथी यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारी प्रेम कुमार ,मगध होटल के मैनेजर अमित कुमार भी मौजूद थे जिन्हें फूल और बुके देकर सम्मानित किया गया। शो का सफल संचालन जाने माने एंकर-सिंगर अमर राज सक्सेना ने  किया जबकि शो को सचिन केश्व और अर्पित भारद्वाज ने कोआर्डिनेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *