मशहूर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करीमुद्दीन आसिफ का आज जन्मदिन है। के आसिफ ने मशहूर फिल्म मुगले आजम बनाई थी। उन्होंने फिल्म फूल और लव एंड गॉड भी बनाई, जो कि अधूरी रही। आसिफ का जन्म 14 जून, 1922 को हुआ था। 9 मार्च 1971 को उनका इंतकाल हो गया था। मुग़ल-ए-आज़म को बनाने में 14 साल लगे थे।स फिल्म की लागत तक़रीबन 1.5 करोड़ रुपये बताई जाती है।
महान फिल्मकार के आसिफ ने इस फिल्म को 16 सालों में बनाया था
