रिपोर्ट:- नीरज कुमार
मसौढ़ी: लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा मसौढी विधानसभा के धनरुआ प्रखंड के विभिन्न गांव रामपुर, कोसूत, पभेडा, कैली आदि गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । जिसमें लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 25/ 12 /2018 को क्रिसमस डे के दिन एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आग्रह किया गया। इस अभियान में रामपुर ग्राम के अर्जुन पासवान, सुदामा पासवान ने कहा कि हम लोग एक दलित के नेता माननीय राम विलास पासवान जी को मानते हैं । हम लोग उनके साथ हैं । पटना जिला महासचिव पश्चिमी मंतोस पासवान, पटना जिला महासचिव सुनील पासवान, धनरुआ प्रखंड के अध्यक्ष मुकेश पासवान, मसौढी युवा प्रखंड के अधयक्ष गुड्डू सिंह, विवेक प्रकाश एवं तमाम लोजपा कार्यकर्ता शामिल थे।