मसौढ़ी: किसान क्रिकेट लीग का दूसरा लीग मैच प्रभा एलेवन और जगुआर्स के बिच खेला गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि श्रीमती गिरीजा कुंवर उच्च विधालय के शिक्षक प्रशांत कुमार और राजीव कुमार एवम् नारी जनशक्ति के किरण कुमारी और मसौढ़ी के पूर्व क्रिकेटर अलोक कुमार और दानेन्द्र समदर्शी (जवाहर नवोदय विधलाय जेहानाबाद) मौजूद थे। जिन्होंने मैच का विधिवत उदघाटन कर दोनों टीमों को खेलभावना से खेलने का सलाह दिये।
नवीन के शधी हुयी गेंदबाजी से प्रभा एलेवन ने मैच को 7 विकेट से जीत दर्ज किये। आज के मैच में जगुआर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.0 ओवर्स में 87 रन बनाकर सिमट गयी।लक्ष्य का पीक्षा करते हुए प्रभा एलेवन की टीम ने 16.0 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पे 88 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से जीत दर्ज किये। प्रभा एलेवन की ओर से नवीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में मात्र 12 रन खर्च कर 1 विकेट प्राप्त किये।आज के मैच में नवीन को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया। आज के मैच के दोनों मुख्य अंपायर के रूप में वरुण सिंह और शहनवाज ने अपनी भूमिका निभाये। स्कोरर के रूप में विकाश कुमार और गुलशन कुमार मौजूद थे।
संक्षिप्त स्कोर:-
जगुआर्स:- 87/10 (26.0) ओवर्स
सौरभ राज:– 16 रन (23) गेंद
सुमित सिंह:–10 रन (41) गेंद
शानू:– 5 ओवर्स 6 रन 2 विकेट
नवीन:– 4 ओवर्स 12 रन 1 विकेट
प्रभा एलेवन:– 88/3(16.0) ओवर्स
अभिनव कुमार:– 32 रन (37) गेंद
सत्यम झा:– 24 रन (25) गेंद
सुमित सिंह :– 5 ओवर्स 24 रन 1 विकेट
आतुर रहमान:– 3 ओवर्स 23 रन 1 विकेटमै
न ऑफ़ दी मैच:– नवीन