मदर्स डे पर हुआ होटल द पनाश में लाइव कुकरी शो का आयोजन

पटना: अंतराष्ट्रीय मदर्स डे के अवसर पर रविवार को राजधानी की प्रतिष्ठित होटल द पनाश ने इस दिन को खास बनाने के लिए होटल में लाइव कुकरी शो का आयोजन किया। इस अवसर पर होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ बालमुकुंद प्रसाद ने ग्राहकों को लाइव कूकरी शो (आर्ट ऑफ कुकिंग) में कई स्वादिस्ट व्यंजनों को बनाना सिखाया। पटना में पहली बार आयोजित हो रहे लाइव कुकरी शो को देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ जुटी।

इस मौके पर उपस्थित होटल के जनरल मैनेजर श्री प्रणव कुमार ने देश की सभी लोगों को मदर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की यह लाइव कुकरी शो सभी महिलाओं को समर्पित है। रसोई से महिलाओं का अनोखा सम्बन्ध होता है इसीलिए हमने यह शो उनके मनोरंजन के लिए डिजाइन किया है।

वहीँ अपने सम्बोधन में होटल के एफ एंड बी मैनेजर श्री मनीष कुमार ने कहा की मदर्स डे को खास बनाने के लिए हमने 11 से 17 मई 2019 तक फूड एवं बेवरेज पर 15 प्रतिशत का छूट रखा है ताकि ग्राहक इसको अच्छे से सेलिब्रेट कर सकें।

वहीँ होटल के शेफ श्री बालमुकुंद प्रसाद ने कहा की आज के शो में पैपरिका पास्ता, क्लासिक सिगार सलाद, दही कबाब, पनीर मखनवाला, तवा लच्छा पराठा, फ्राईड आइसक्रीम जैसे व्यंजनों को बनाया गया जिसका दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *