बिहार में मुख्यमंत्री के जाने के बाद मंदिर धोने का मामला ठंडा होते नज़र नहीं आ रहा है I मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी के परमेश्वरी मंदिर में उनके पूजा करने के बाद मंदिर धोने की घटना की उच्चस्तरीय जांच का निर्देश दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय में हुई उद्यमी पंचायत की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त (कमिश्नर) और आईजी इस मामले की जांच करेंगे। अगर जांच में मंदिर धोने की पुष्टि हुई तो संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर धोने की जानकारी खान मंत्री राम लषण राम रमण द्वारा दिए जाने से इंकार करने के बाद भी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस बात पर कायम हैं की ये जानकारी मंत्री महोदय के द्वारा ही दी गयी थी। उन्होंने कहा कि वे कभी झूठ नहीं बोलते। रमण जी भले ही अपनी बात से मुकर रहे हैं पर खान मंत्री ने एक नहीं दो बार इस बात की जानकारी दी कि मंदिर में पूजा कर जब आप लौटे तो मंदिर को धोया गया।