भोजपुरी सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बना रहे हैं वे खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं:- फ़िल्म निर्माता सुनील

बिहार के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर और जाने माने फ़िल्म निर्माता तथा बिहार के विधायक डाक्टर सुनील ने उन सभी भोजपुरी फ़िल्म निर्माताओं को आगाह किया है कि जो भी निर्माता भोजपुरी सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बना रहे हैं वे खुद अपनी कब्र खोद रहे हैं।अब इन सुपरस्टारों को देखकर दर्शक उब चुके हैं। डाक्टर सुनील ने साफ साफ कहा कि इन सुपरस्टारों की औकात अपनी फ़िल्म को एक शो भी हाउसफुल कराने की नही है फिर इन्हें किस बात के लाखों रुपये दिए जा रहे हैं ।डाक्टर सुनील ने साफ कहा है कि सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बनाने वाले प्रोड्यूसरों को चाहिए कि वे सुपरस्टारों को पैसा देना बंद करें और उल्टे सुपरस्टारों से ही पैसा लें ,क्योंकि इनको पर्दे पर दिखते रहने के लिए प्रोड्यूसरों की जरूरत है।आज सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बनाने का बिल्कुल माहौल नहीं है।इन्हे पब्लिक देखना नहीं चाहती , तभी तो इनकी फिल्म में पहले दिन ,पहले शो में १०० दर्शक भी नहीं आते हैं।हर प्रोड्यूसर का पैसा टूट रहा है।ये जानते हुए भी सुपरस्टारों को लेकर जो प्रोड्यूसर फ़िल्म बना रहे हैं वे सुपरस्टारों और उनके छोड़े एजेंटो और कुछ दलाल डायरेक्टरों के सब्जबाग में फंसे जा रहें हैं। सुपरस्टार , प्रोड्यूसरों के पैसे पर अय्याशी कर रहे हैं।
अब समय हैं कि सुपरस्टारों को पैसा दें नहीं बल्कि उनको साफ साफ कहें कि हम फ़िल्म बनाकर आपको प्रमोट कर रहे हैं आप कितना पैसा फिल्म बनाने में लगाएंगे । डाक्टर सुनील ने साफ साफ कहा है कि वे बिहार में किसी भी नए कलाकार को लेकर फ़िल्म बना लेंगे लेकिन सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म नहीं बनाएंगे। अब वे जल्द ही नए कलाकारों को लेकर फ़िल्म बनाएंगे ।डाक्टर सुनील ने सभी सुपरस्टारों को खुले आम चुनौती दिया है कि अगर भोजपुरी के सुपरस्टारों में दम है तो खुद के पैसे से फ़िल्म बनाएं और मेरी नए कलाकारों को लेकर बनी फ़िल्म के सामने रिलीज करें, भोजपुरी सुपरस्टारों को उनकी औकात पता चल जाएगी। डाक्टर सुनील ने कहा है कि अब सुपरस्टारों को काम मिलना बंद हो रहा है इसलिए वे प्रोड्यूसरों को फोन करके फ़िल्म बनाने के लिए कहते हैं और प्रोड्यूसरों को झांसा देते हैं कि आप इतना पैसा दीजिये आपको डेट देता हूं।प्रोड्यूसर भी उनके झांसे में आ जाते हैं।डाक्टर सुनील ने साफ साफ कहा है कि अगर सुपरस्टारों की फिल्मों में कमाई होती तो ये अपने होम प्रोडक्शन के तहत फिल्मे क्यों नहीं बना रहे हैं इस बात को प्रोड्यूसर समझें ।प्रोड्यूसर सुपरस्टारों के झांसे में न फंसें।आज सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बनाने वाले हर प्रोड्यूसर को 50 से 70 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है और आप कितना पैसा बर्बाद करेंगे, इन सुपरस्टारों के चक्कर में।आज इन सुपर स्टारों की फिल्मों को कोई डिस्ट्रीब्यूटर खरीदने को तैयार नहीं है।सभी की फिल्में कमीशन पर प्रोड्यूसर को खुद रिलीज करनी पड़ रही है। इसलिए प्रोड्यूसरों को चाहिये की वे या तो सुपरस्टारों को लेकर फ़िल्म बनाना बंद करें या तो सुपरस्टारों को पैसा देना देना बंद करें बल्कि उनसे उल्टे पैसे लें।

विज्ञापन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *