रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को रेल भवन में आयोजित समारोह में रेल गीत लांच किया। इस अवसर पर प्रभु ने कहा, हमारे देश में प्रतीकों का बड़ा महत्व है। इनके जरिये लोगों को प्रेरित, उत्साहित करने में बहुत मदद मिलती है। “रेल गीत” भी रेलवे के लाखों कर्मचारियों और करोड़ों यूजर्स के लिए ऐसी ही भूमिका अदा करेगा। यह पहला मौका है जब रेलवे का अपना गीत बना है। इसका संगीत मशहूर संगीतकार श्रवण ने तैयार किया है। जाने-माने गायक उदित नारायण और गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने इसे स्वर दिया है। रेल गीत की रचना रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य (पर्यटन व खानपान) पद से सेवानिवृत्त अधिकारी सत्यप्रकाश ने की है।
भारतीय रेल गीत लांच
