बोकारो। शनिवार को बोकारो स्टील कॉलेज के परिसर में सेमेस्टर 3 के छात्रों ने प्रशासननिक भवन पे धरना दिया।
छात्रों ने जारी किए गए अंकपत्र में हुई गड़बड़ी होने की बात कही एवंम नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
छात्रों की मुख्य मांगो में जांच व्यवस्था में सुधार करवाना एवंम तत्काल प्रभाव से छात्रों को राहत देना था जिसके लिए छात्रों ने वहाँ उपस्थित लोगों के समक्ष जिसमे बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ• एसके शर्मा, कला संख्याय अध्य्क्ष सुधा गोस्वामी, पुलिस प्रशासन एवंम अन्य शिक्षकों थे अपनी मांग रखी।
प्राचार्य महोदय ने छात्रों को अस्वस्थ किया एवंम बताया की इस समस्या के समाधान के लिए परीक्षा बोर्ड की बैठक जल्द रखी जाएगी जहाँ सबकी समस्यायों का समाधान हो जाएगा।
लेकिन छात्रों के विरोध को देखते हुए तत्काल रूप से सभी छात्रों को ग्रेस मार्क्स दे कर पास कर देने की बात भी कही गयी। छात्रों में उपस्थित छात्र भावेश कुमार,सितांशु कुमार सिंह, माधव मिश्रा, रवि कुमार,रितेश कुमार,शिवम रौशन,निकिता रानी,पूनम कुमारी,प्रिया कुमारी, बी के झा, आदित्या मिश्रा एवंम सेमेस्टर 3 के अन्य सैकड़ो के छात्र शामिल थे।