बोकारो :- ग्रामीण क्षेत्रों में एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट लगाने के संबंध में उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक आयोजित
बोकारो :- (बबलु कुमार) झारखण्ड में ग्रामीण पंचायत निकायों में पथ प्रकाश हेतु एनर्जी एफिसियेन्सी सर्विस लिमिटेड (इइएसएल) के सहयोग से जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में एल.ई.डी स्ट्रीट लाईट लगाने के संबंध में उपायुक्त श्री कृपा नंद झा ने समाहरणालय सभागार में जिले के सभी पंचायतों के मुखिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री झा ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत में ग्राम सभा द्वारा पारित अनुमोदन के पश्चात ही किया जायेगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) एवं ग्राम पंचायतों के रूप में जिला के पंचायती राज पदाधिकारी के साथ एकरारनामा हस्ताक्षरित करने के पश्चात इइएसएल के द्वारा योजना का क्रियान्वयन 30 दिनों के अंदर संबंधित ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किया जायेगा।
हरेक पंचायत में एल.ई.डी पथ प्रकाश इकाई की संख्या तथा खम्भों/स्थल का चयन ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रवीण रोहित कुजूर सहित सभी मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विज्ञापन