बैककर्मियों के सभी संगठनों ने केंद्र सरकार के बैंक कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ 12 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल के दौरान बिहार के बैंक एवं एटीएम में तालाबंदी रहेगी।राज्य के सभी बैंकों के कर्मी हड़ताल में शामिल होंगे। इनमें बैंक ऑफिसर व कर्मचारी दोनों के अलग-अलग संगठन संयुक्त रूप से केंद्रीय नीति के विरोध का निर्णय किया है। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के आह्वान पर बैंककर्मी 10वें वेतन समझौते की मांग कर रहे हैं। हड़ताल में यूनियन्स से संबद्ध निजी क्षेत्र के भी बैंक शामिल होंगे। हड़ताल के दौरान पटना की 707 बैंक शाखाएं व 1090 एटीएम से वित्तीय कारोबार नहीं होगा।