
छतिषगढ़ के सुकुमा में नक्सलियों द्वारा मुठभेड़ में शहीद C R P F जवान के शहादत की खबर जैसे ही उनके परिजनों को मिली ।खबर मिलते ही पूरा परिवार में कोहराम मच गया। शहीद जवान अभय मिश्रा के पिता
जगजेंद्र मिश्रा का बस केवल एक ही मलाल था कि हमारे बेटे को हमारे देश के ही लोगो ने मार दिया ।शहीद अभय मिश्रा की माँ के सामने उनके जवान बेटे की शहादत से मानो अब उनके लिये कुछ नहीं बचा ।पिता की हालत तो एक दम ख़राब हो गया है।लगता है कि उनकी आँखों में गंगा की धारा फुट गई है जबकि माँ के शरीर पर मानो हिमालय से भी बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है।पूरा गाव में सन्टा पसरा हुवा है सभी की आँखे अपने शहीद के शव की आने का इन्तजार कर रहे है।पूरा गाव पर मानो पहाड़ टूट कर गिर पड़ा है।