बिहार में पहली बार सिनेमा इंडस्ट्री के विकास की दशा, दिशा एवम भविष्य पर चिंतन मनन करने के उद्देश्य से सिनेमाई कालाकारों का समागम आगामी 10 मार्च को बेगूसराय में होगा। जिसमें बिहार के कई जिलों से फ़िल्म से जुड़े कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। इन बातों की जानकारी बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह चर्चित बॉलीवुड अभिनेता अमित कश्यप ने शहर के शनिचरा स्थान स्थित राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी के सभागार में दी। कश्यप ने कहा कि बिहार में बिना कोई सरकारी सहायता के भी तेज़ी से सिनेमा इंडस्ट्री का विकास होना यहाँ के कलाकारों की प्रतिभा, अपने कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता और लगनशीलता को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के खूबसूरत लोकेशनों के साथ साथ यहाँ के कलाकारों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। उनके अनुसार उक्त अवसर पर विशुद्ध रूप से बेगूसराय में बनी और बिहार के ही विभिन्न कलाकारों के अभिनय से सजी। भोजपुरी फीचर फिल्म “सईयां ई रिक्शावाला” का टीजर लॉन्च भी किया जाएगा और साथ ही दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर नवोदित फ़िल्म निर्देशक अरविंद कुमार पासवान निर्देशित लघु फ़िल्म “दहेज दानव” का प्रदर्शन भी मौके पर किया जाएगा। कश्यप के अनुसार शहर के डॉ प्रमिला चौक स्थित उषा रामानंद सभागार में कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से जारी है और कलाकारों के स्वागत में बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन की जिला टीम युद्धस्तर काम कर रही है। मौके पर शहीद सुखदेव समन्वय समिति के संयोजक शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, एसोसिएशन के जिला संयोजक राकेश कुमार महंथ, अरविंद पासवान, भाजपा कला मंच के जिलाध्यक्ष बबलू आनंद, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, पंकज पराशर, गीतकार बिदेशी शर्मा आदि थे।
Related Posts
सिपारा मध्य विद्यालय में गमला और पौधा का वितरण
पटना, 17 अक्टूबर राजधानी पटना के मध्य विद्यालय सिपारा में दीदीजी फाउंडेशन की संरक्षक और समाजसेवी विनीता कुमारी ने…
गायकी की दुनिया में अपना परचम लहराया मुकेश ने : डा. नम्रता आनंद
पटना। सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन के म्यूजिकल ग्रुप हर्षा म्यूजिकल ग्रुप ने महान पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि अवसर पर संगीतमय…
धूमधाम के साथ मनाया गया युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्सव
युवा क्रांति रोटी बैंक के चौथे वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.मोनालिशा सिंह, सोनल सिंह,सोनिया सिंह, डॉ.नम्रता आनंद,अध्यक्ष आकृति रचना,संयुक्त…