बेगूसराय : आरा कोर्ट में हुए धमाके का बाद प्रशासन ने पूरे सुबे में अपनी चौकसी बढा दी है। जेल में बंद अपराधियों पर भी कडी निगरानी रखी जा रही है।इस कडी में मंगलवार को अहले सुबह बेगूसराय पुलिस ने मंडलकारा में छापेमारी कर मोबाइल फोन, चार्जर तथा नगदी बरामद किया। बेगूसराय एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में दो सौ की संख्या में पुलिस वालों ने इस अभियान में मौजूद थे। इस अभियान में जिले के पांचों एसडीपीओ सहित 20 अधिकारी मौजूद थे। घंटो चले इस छापेमारी में पुलिस को छह मोबाइल फोन, चार चार्जर तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद किया।
बेगूसराय पुलिस ने मंडलकारा में की छापेमारी
