बिहार में मॉब लिंचिंग: चोरी के आरोप में बुजुर्ग को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

अररिया: बिहार में मॉब लिंचिंग की एक और घटना सामने आई है. यहां अररिया के एक गांव में मवेशी चोरी के शक में भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुजुर्ग चोरी की घटना से इनकार कर रहा है. परिजनों ने इसे हत्या की साजिश करार दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

दिल दहला देने वाली यह सनसनीखेज वारदात अररिया के सिकटी थाना क्षेत्र के सीमरबनी गांव की है. वीडियो में मोहम्मद काबुल नाम का बुजुर्ग ग्रामीणों से अपने जान की भीख मांग रहा है. वीडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं, ‘मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है, भला मैं क्यों चोरी करूंगा. मुझे शराब पिलाकर यहां लाया गया है. मेरी जान बख्स दो इसके बदले मैं तुम्हें जमीन दे दूंगा’. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि मैं पांच साल मुखिया रहा, जिसमें तुम पंचायत सचिव थे.

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि काबुल कुख्यात अपराधी था, लेकिन वह गाय नहीं चुरा सकता. अगर कोई बड़ी घटना होती तो मानी जा सकती थी. लोगों का मानना है कि वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि साजिश के तहत काबुल की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस इस बात से साफ इनकार कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *