वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी विधानमंडल के दोनों सदनों में वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे. जीएसटी लागू होने के बाद राज्य का यह पहला बजट होगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि इस बार का बजट पौने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का होगा. यह पिछले बजट की तुलना में 15 से 20 हजार करोड़ रुपये अधिक होगा. वहीं, राज्य का जीडीपी 10 फीसदी के आसपास होने की संभावना जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार बजट में कुछ खास देखने को मिल सकता है. सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, किसान और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देगी.
बिहार बजट 2018 : शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई मुद्दों पर होगा सरकार का जोर
