पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल आठ एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक में बिहार सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में इजाफा करने का निर्णय लिया है. सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक ने सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. नीतीश कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये प्रतिमाह कर दिया है. वहीं, सहायक सेविका का मानदेय 2250 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है. इसके अलावा सहायिकाओं को अतिरिक्त राशि के तौर पर 250 रुपये दिये जायेंगे.
गौर हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं बीते दिनों राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उनकी मांग थी कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार मानदेय बढ़ाये और नौकरी स्थायी करे. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो आने वाले चुनाव में वे एनडीए सरकार के खिलाफ वोट करेंगे. इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने आर ब्लॉक-दीघा नयी सड़क के लिए 379 करोड़ रुपये की स्वीकृत दी है.
अन्य फैसले…
– बिहार में नेशनल हाईवे की 2 योजनाओं को मंजूरी, कुल 1431 करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी
– सहरसा और पूर्णिया हाईवे के चौड़ीकरण को मंजूरी
– मुंगेर घाट में रेल सड़क मार्ग को भी मिली मंजूरी
– पॉलीथीन बैन पर टास्क फोर्स गठित, सभी 6 अंचलों में जुर्माना वसूलने के लिए टास्क फोर्स गठित
– प्लास्टिक वेस्ट से गाड़ियों का बनेगा ईंधन, सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल, रामचक बेरिया में बनेगा प्लास्टिक वेस्ट प्लांट