पटना : बिहार प्रदेश वैश्य महासभा की एक अहम बैठक बुधवार को स्थानीय आईएमए हॉल में संपन्न हुई। इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ के पुनर्गठन पर चर्चा कर नई महिला टीम की घोषणा की गयी।
इसी क्रम में संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार (अधिवक्ता) ने बताया की वर्तमान लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में दो टिकट दिया, जदयू ने एक टिकट दिया है जिसमें बीजेपी से सिव्हर में रमा देवी एवं बेतिया से संजय जयसवाल एवं सीतामढ़ी से जदयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू जी हैं। वहीँ कांग्रेस पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल ने एक भी टिकट नहीं दिया है। महागठबंधन में भीआईपी पार्टी ने सिर्फ एक टिकट वैश्य समाज को देने का काम किया है। अतः हम पहले ही ये घोषणा कर चुके थे कि जो पार्टी हमें ज्यादा टिकट देगी वैश्य समाज उसी के पक्ष में मतदान करेगा।
अतः बिहार के सारे वैश्य आगामी लोकसभा चुनाव में एकमत होकर एनडीए को वोट कर भरी मतों से विजयी बनाने का काम करेगा।
बिहार प्रदेश वैश्य महासभा की बैठक में हुई नई महिला टीम की घोषणा
इसी के साथ बिहार प्रदेश वैश्य महासभा ने चर्चा कर अपनी नई महिला टीम कि घोषणा कि जिसमें प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती कान्ति केशरी, रेणु जैसवाल को महामंत्री, स्नेहा गुप्ता को सचिव, नेहा गुप्ता को सचिव, इरा जैसवाल को उपाध्यक्ष, रीना गुप्ता को उपाध्यक्ष, अनीता देवी को सचिव, डॉ़ रेणु गुप्ता को उपाध्यक्ष, वंदना भर्ती, कल्याणी गुप्ता, किरण गुप्ता, श्रेष्ठा गुप्ता, संगीता अग्रवाल को कार्य समिति सदस्य बनाया गया।