पटना : राज्य के लोगों को तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो, इसके लिए बिहार के हर जिले में स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है। केन्द्र सरकार के नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क की तर्ज पर तकनीकी पाठ्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। प्रशिक्षण की डिग्री भी दी जाएगी जिससे दूसरे राज्यों में जाकर लोगों को आसानी से नौकरी मिल सके। ये बातें केन्द्रीय कौशल विकास उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कही। वे बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्रीज परिसर में कौशल विकास के लिए शुरू किए गए निश्शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण क्लास के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के साथ कौशल प्रशिक्षण में दक्ष होना देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है। देश के युवाओं के पास शैक्षणिक स्थिति तो सुदृढ़ है पर वे तकनीकी शिक्षण में बहुत पीछे हैं।
बिहार के लोगों को तकनीकी ज्ञान होना बेहद जरूरी – राजीव प्रताप रूडी
