फागू चौहान बने बिहार के नए राज्यपालफागू चौहान बने बिहार के नए राज्यपाल। लालजी टंडन बनाए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल।
आजमगढ़ के मूल निवासी और घोसी विधानसभा से छह बार विधायक रहे फागू चौहान उत्तर प्रदेश में पिछड़ों की राजनीति करने वालों नेता के रूप में जाने जाते हैं। श्री चौहान अपनी राजनीतिक शुरुआत दलित मजदूर किसान पार्टी से की थी तथा 1985 में पहली बार विधायक बने थे। बाद में भाजपा में शामिल हो गए।