बिहार कांग्रेस की समिति भंग

बिहार कांग्रेस की सभी समितियों को मंगलवार को भंग कर दिया गया. समितियों का गठन करीब एक साल पहले किया गया था. समितियों को बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने भंग किया.bihar_congress_31032013
अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि समितियों को भंग करने संबंधी उनके सभी प्रस्तावों को कांग्रेस आलाकमान ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि समितियों में कई लोग ऐसे थे जो कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे थे. अगले 30 नवंबर तक जिला, 15 दिसंबर तक प्रखंड और 30 दिसंबर तक प्रदेश की सभी समितियों का पुनर्गठन कर दिया जाएगा.
अशोक कुमार चौधरी बताया कि तत्काल प्रभाव से सात सदस्यीय प्रवक्ताओं की टीम गठित की गई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चल रहा है. इसके पूरा होने के बाद निर्णय लिए जाएंगे. समिति के पुनर्गठन में जिला समिति के लोगों को राज्य समिति में स्थान दिया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 23 नवंबर को प्रदेश कांग्रेस की ओर से पटना में आयोजित ‘सामाजिक सद्भावना मार्च’ में पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी भाग लेंगे. इस दिन गांधी मैदान से राजभवन तक जुलूस निकाला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *