पटना : बिहटा हवाई अड्डे को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने बिहटा से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए रक्षा मंत्रालय और बिहार सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है। केंद्र सरकार इससे सहमत है। फिलहाल यह एयरपोर्ट एयरफोर्स के पास है।
राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि पटना के मौजूदा हवाई अड्डे के स्थान पर अथॉरिटी ने पहले चरण में 600 एकड़ और दूसरे चरण में 790 एकड़ जमीन मांगी है। अथॉरिटी ने बिहार के रक्सौल और मुजफ्फरपुर में हवाई पट्टी के लिए मास्टर प्लान भी तैयार किया है। इसके लिए राज्य सरकार से अतिरिक्त जमीन मुहैया कराने और बाधाओं को दूर करने की मांग की गई है।
बता दें कि पटना एयरपोर्ट खतरनाक एयरपोर्ट की श्रेणी में है। शहर के बीच में रहने के चलते उड़ानों में कई बाधाएं हैं। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होने के बाद भी यहां से कोई अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट नही है। एयरपोर्ट स्थानांतरण की कवायद 15 वर्षो से चल रही है। फिर भी स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है।