बच्‍चों की किलकारी से भावुक हुईं अभिनेत्री गुंजन पंत

bhojpuri-actress-gunjan-pant-9

सिने जगत की खूबसूरत अभिनेत्री गुंजन पंत को बच्‍चे काफी पसंद हैं, तभी तो वे पिछले दिनों रांची में लिटिल विंग्‍स स्‍कूल के वार्षिकोत्‍सव में शामिल हो कर बच्‍चों के साथ खूब मस्‍ती की। इस दौरान उनकी किलकारी से वे कई दफे भावुक होती भी नजर आयीं। उन्‍होंने बच्‍चों के साथ लंबा टाइम स्‍पेंट किया और बच्‍चों को प्रोत्‍साहित भी किया। वहीं, बच्‍चों ने उनके सामने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया और उनका मन मोह लिया।

बाद में गुंजन ने बच्‍चों के अभिभावकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्‍चे अपने आप में स्‍पेशल होते हैं। उनमें क्षमताओं और संभावनाओं का लेवल भी अलग – अलग होता है। कोई ज्‍यादा टाइलेंटेड होता है, तो कोई कम होता है। मगर इसका ये मतलब नहीं है, वो कमजोर है। हां थोड़ी कमी तो हर किसी में होती है, जिसे प्रोत्‍साहन देने की जरूरत होती है। इसलिए हमें बच्‍चों की कमियों को पहचान कर उस पर ध्‍यान देना चाहिए। उनकी काबिलियत को पहचान कर उनका सपोर्ट करना चाहिए।

bhojpuri-actress-gunjan-pant-5

गुंजन ने कहा कि हर बच्‍चा क्‍लॉस में टॉप करेगा, ये जरूरी नहीं है। अगर ऐसा होता तो कोई नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुल्‍कर, इंदिरा गांधी, अल्‍बर्ट आइंसटीन, एडिशन, पी टी उषा आदि नहीं बनता। उन्‍होंने अभिभावकों से विशेषतौर पर आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने बच्‍चों को अच्‍छा संस्‍कार दें, अभी इसकी जरूरत है। साथ ही लड़कों को महिलाओं का रिस्‍पेक्‍ट करना सिखायें। उन्‍होंने बच्‍चों को भी खूब मन लगाकर पढ़ने और अपने माता – पिता के साथ स्‍कूल व देश का नाम रौशन करने के लिए इनकरेज किया।

विज्ञापन

dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *