बक्सर-मोहनिया के बीच साढ़े नौ सौ करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

नंदकिशोर यादव

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी एक नये नेशनल हाइवे की सौगात। राजद के राजपाट में केन्द्र की यूपीए सरकार ने खारिज किया था इस योजना को: नंदकिशोर

नंदकिशोर यादव
नंदकिशोर यादव

पटना, 19 जुलाई । बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अन्तर्राज्यीय महत्व के बक्सर-मोहनिया के बीच नये नेषनल हाइवे की बड़ी सौगात दी है। इस पर साढ़े नौ सौ करोड़ रूपये के खर्च का अनुमान है।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि राजद के शासन में इस प्रस्ताव को कांग्रेस नीत केन्द्र की यूपीए सरकार ने खारिज कर दिया था लेकिन एनडीए की सरकार बनते ही स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिहार की एक-एक लम्बित योजनाओं की पड़ताल कर उस पर मंजूरी दे रहे हैं। हैरत है कि बिहार के हितों की उपेक्षा करने वाली कांग्रेस के साथ राजद क्यों खड़ा है। बक्सर से मोहनिया तक लगभग 64 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्च पथ बनेगा। जो रामगढ़-चैसा होते हुए गुजरेगा। बक्सर में एनएच 84 से निकल कर यह सड़क मोहनिया में एनएच दो में मिलेगा। इसका निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय करेगा। डीपीआर की कार्रवाई शुरू हो गयी है। इस हाइवे के बनने से वाराणसी की दूरी में 30 कि.मी.की कमी आयेगी। इसके निर्माण से आरा-मोहनिया सड़क का विकल्प तो मिल ही जायेगा। कैमूर, रोहतास और बक्सर जिला को सीधा लाभ पहुंचेगा।

श्री यादव ने पूछा है कि कांग्रेस की सरकार ने बिहार की इस महत्वाकांक्षी योजना को किस आधार पर खारिज किया और इसके बावजूद राजद के नेतागण महागठबंधन में कांग्रेस की तरफदारी क्यों कर रहे हैं। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने जो पिटारा खोला है उसमें देखते जाइये आगे-आगे क्या-क्या उपहार मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *